National

रागिनी नायक का मोदी पर हमला: “100 करोड़ झूठों के बाद ‘मोदी’ पैदा हुआ होगा!”

नई दिल्ली : कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “100 करोड़ झूठे मरे होंगे, तब ‘मोदी’ पैदा हुआ होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के मुँह खोलते ही सफेद झूठ की बौछार शुरू हो जाती है।

राहुल गांधी की ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’ की बात

राहुल गांधी ने ‘अभय मुद्रा’ दिखाते हुए सत्य और अहिंसा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इन मूल्यों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

मोदी की प्रतिक्रिया: “हिंदू समाज को हिंसक बोला”

रागिनी नायक ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छाती पीटते हुए कहा कि हिंदू समाज को हिंसक कहा गया है। मोदी ने हिंदू धर्म के शांतिपूर्ण और अहिंसक मूल्यों की बात की।

रागिनी नायक की कड़ी चेतावनी

रागिनी नायक ने मोदी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “कान खोल कर सुन लो मोदी – तुम हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं हो।” उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू धर्म किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है।

रागिनी नायक के इस बयान ने राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है। उनके इस तीखे हमले के बाद आने वाले दिनों में राजनीतिक माहौल और भी गरमा सकता है।

Related Articles