
फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवतियों की निर्मम हत्या कर उनके शवों को एक ही दुपट्टे से फंदे पर लटका दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों युवतियों के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है।
आम के बाग में दोनों युवतियों के शव पाए गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने के लिए गई थीं। जब रात में वे घर नहीं लौटीं, तो उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया। अगली सुबह, उनके शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।