वीडियो देख फैंस ले रहे हैं बारम्बार बलैया
मुंबई । टीवी एक्ट्रेस हिना खान से कोई सीखे। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रहीं हिना खान का कहना है कि लाइफ में मुश्किलें आती रहेंगी। इन मुश्किलों से बचना है तो वो काम करो जिसे करने में आपको मजा आता है।
हिना खान ने वीडियो शेयर कर कहा हैं कि ‘लाइफ में कितनी भी चैलेंजस क्यों न हो, यकीन करिए मुश्किलों आती रहेंगी। पर एक बात मैंने ठान ली है कि अगर आपको मुश्किलों से बचना है तो आप वो करो जिससे आपको खुशी मिलती हो।’ हिना खान ने अपने वीडियो में अपने बताया है कि वह वहीं काम करती हैं, जिसमें करने में उन्हें बेहद खुशी होती है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें मेकअप करना बेहद पसंद हैं और वह अपने लुक हमेशा खास बनने के लिए मेकअप करती हैं। सामने आए वीडियो में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं। उन पर उनका नया लुक काफी शानदार लग रहा है।
ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हिना ने हाल ही में अपना सिर पूरी तरह से मुंडवा लिया है। वह एकदम गंजी हो गई हैं। हालांकि वह अपने लुक से एकदम खुश हैं। बता दें कि इस वीडियो से पहले हिना ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बॉब कट विग पहने हुए देखी गई थीं। अपने हेयरस्टाइल को दिखाते हुए उन्होंने लिखा, ‘नए लुक में नया काम। शो चलता रहना चाहिए! वैसे मैं कैसी दिख रही हूं’। उनके नए वीडियो पर नेटिजन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। उन्होंने जैसे ही अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, फैंस ने उनके पॉजिटिव सोच और बोल्ड बने रहने की भावना की सराहना की।
एक यूजर ने लिखा, ‘मैं खुद कैंसर का मरीज हूं…जब मैं आपके वीडियो देखता हूं तो मुझे उम्मीद और ताकत मिलती है। एक अन्य ने कहा, ‘आप इस बीमारी से पीड़ित कई लोगों को प्रेरित करती हैं, इस कठिन समय में भी आप एक ऐसे ब्रांड के लिए शूटिंग कर रही हैं जो वास्तव में हम सभी के लिए प्रेरणा है।’बता दें कि 28 जून को हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैंसर के ट्रिटमेंट की खबर दी थी। उन्होंने लिखा, ‘मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।