
*गुरुग्राम, । भारत के कई हिस्सों में आई बाढ़ के मद्देनजर, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) ने बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए विशेष सहायता की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक समर्पित हेल्पडेस्क स्थापित की है, जहां बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए फ्री रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, निसान बाढ़ से प्रभावित वाहनों के लिए इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेसिंग शुल्क में ₹1000 तक की छूट भी दे रही है।
**निसान की विशेष पहलें:**
– **समर्पित हेल्पडेस्क:** निसान ने बाढ़ से प्रभावित वाहनों के लिए एक विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जो फ्री RSA सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें वाहनों को टो कर नजदीकी निसान सर्विस वर्कशॉप तक पहुंचाने की सुविधा शामिल है।
– **इंश्योरेंस क्लेम पर छूट:** बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेसिंग शुल्क में ₹1000 तक की छूट दी जाएगी, जिससे ग्राहकों पर वित्तीय दबाव को कम किया जा सके।
– **स्पेशल सर्विस ऑफर्स:** इंजन ऑयल/ऑयल फिल्टर रिप्लेसमेंट पर 10% की छूट, फ्लोर कार्पेट रिप्लेसमेंट पर 10% की छूट, और अधिकृत सर्विस वर्कशॉप पर व्यापक व्हीकल हेल्थ चेक-अप की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये ऑफर अगले दो महीनों के भीतर ली गई सर्विसेज पर लागू होंगे।
**कंपनी की प्रतिबद्धता:** निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सौरभ वत्स ने कहा, “हमारे ग्राहक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, और इस मुश्किल समय में हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी मदद करें। हमने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की सहायता के लिए विशेष पहल की है। हमें विश्वास है कि यह सहायता हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।”
जरूरतमंद ग्राहक 1800 209 3456 नंबर पर कॉल करके या अपने नजदीकी निसान ऑथराइज्ड सर्विस वर्कशॉप पर जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
,” “