Business

भीलवाड़ा के संगम स्कूल ने “स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2025 इंडिया” में हासिल की राष्ट्रीय जीत

भीलवाड़ा/नई दिल्ली ।  राजस्थान के गौरव को एक बार फिर ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए, भीलवाड़ा स्थित संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने “स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2025 इंडिया” का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरकार के ऑस्ट्रेड (Australian Trade and Investment Commission) द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय स्कूली छात्रों में उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था।

इस तीन सप्ताह लंबे हाइब्रिड प्रोग्राम में भारत के 16 शहरों से चुने गए 60 प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने ग्रीन टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल इनोवेशन, ह्यूमन-सेंटर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और सोशल वेलफेयर के डिजिटल समाधानों पर आधारित परियोजनाओं को विकसित कर प्रस्तुत किया।

छात्रों की टीमों को तीन-तीन सदस्यों में बाँटकर उन्हें वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए व्यावसायिक विचार विकसित करने की चुनौती दी गई। प्रतियोगिता का फाइनल चरण नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जहाँ शीर्ष 6 चयनित टीमों ने अपने-अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को जजों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया।

विजेता टीम – संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, भीलवाड़ा ने अपनी प्रस्तुति में सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने वाले एक प्रभावशाली समाधान को प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

सम्मान समारोह और उच्चायुक्त का संदेश

विजेताओं की घोषणा भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त माननीय श्री फिलिप ग्रीन OAM द्वारा 5 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मैं विजेता टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों की सराहना करता हूँ। हर वर्ष भारत के कोने-कोने से छात्र जिस रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और सामाजिक जागरूकता के साथ अपनी सोच प्रस्तुत करते हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। यह प्रतियोगिता भारत-ऑस्ट्रेलिया शिक्षा साझेदारी की गहराई और अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

Related Articles