World

दुबई में नंबर प्लेट की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी, व्यापारी ने 81 करोड़ रुपये में खरीदी ‘5’ नंबर की प्लेट

दुबई। दुनिया में शौक की कोई सीमा नहीं होती और इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला दुबई में हुई नंबर प्लेट नीलामी (Car Number Plate Auction) के दौरान। इस नीलामी में ‘5’ नंबर की एक खास कार नंबर प्लेट को एक व्यापारी ने 35 मिलियन दिरहम, यानी करीब 9.5 मिलियन डॉलर में खरीदा। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 81 करोड़ रुपये बैठती है।

यह नीलामी दुबई में अमीरों के बीच स्टेटस और शौक की एक झलक पेश करती है, जहां कार की नंबर प्लेट भी लग्ज़री का प्रतीक बन चुकी है।

क्या खास है इस नंबर प्लेट में?

दुबई में सिंगल और स्पेशल डिजिट नंबर प्लेट्स को बहुत ज्यादा प्रतिष्ठा और स्टेटस से जोड़ा जाता है। जितना छोटा और यूनिक नंबर, उतनी ही उसकी कीमत। ‘5’ जैसा नंबर इन प्लेट्स की दुनिया में बेहद खास माना जाता है।

भारत में ऐसी सोच की कल्पना भी मुश्किल

भारत जैसे विकासशील देश में जहां आम आदमी की पूरी ज़िंदगी की कमाई भी कुछ लाखों में सिमट जाती है, वहां एक अकेले व्यक्ति द्वारा सिर्फ नंबर प्लेट पर 81 करोड़ रुपये खर्च कर देना हैरान करता है। यह घटना दर्शाती है कि दुबई के रईसों की लाइफस्टाइल और सोच हमारे सामान्य आर्थिक कल्पनाओं से कहीं आगे है।

Related Articles