इस्लामवाद एक राजनीतिक विचारधारा है, जो स्वतंत्रता के मूल्यों के खिलाफ है : तुलसी गबार्ड

अंतरराष्ट्रीय राजनीति | तुलसी गबार्ड का बयान

वॉशिंगटन। अमेरिका की पूर्व सांसद और सैन्य अधिकारी तुलसी गबार्ड ने एक बार फिर इस्लामवाद को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक विचारधारा बताते हुए कहा कि इससे गंभीर सुरक्षा खतरे पैदा होते हैं और इसका असर यूरोप सहित कई देशों में देखा जा रहा है। तुलसी गबार्ड के अनुसार इस्लामवाद एक राजनीतिक विचारधारा है, जिससे गंभीर खतरे पैदा होते हैं। इसी कारण जर्मनी में क्रिसमस के दौरान कई जगहों पर क्रिसमस मार्केट रद्द किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस विचारधारा में व्यक्तिगत स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आज़ादी और नागरिक अधिकारों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह विचारधारा व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आज़ादी के मूल सिद्धांतों को नहीं मानती। यह हमारे देश की स्वतंत्रता की बुनियाद के बिल्कुल खिलाफ है।

सुरक्षा बनाम स्वतंत्रता की बहस

गबार्ड का यह बयान ऐसे समय आया है, जब यूरोप के कई देशों में आतंकवाद और कट्टरपंथ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। उनके बयान ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा, धार्मिक कट्टरता और लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच संतुलन को लेकर बहस तेज कर दी है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं संभव

विश्लेषकों का मानना है कि तुलसी गबार्ड का यह बयान समर्थकों के लिए स्पष्ट और कठोर सुरक्षा दृष्टिकोण का प्रतीक है, वहीं आलोचक इसे अत्यधिक सामान्यीकरण और संवेदनशील मुद्दे पर तीखी भाषा मान सकते हैं। फिलहाल, यह बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति और सुरक्षा विमर्श में नई चर्चा को जन्म देता दिख रहा है।

Exit mobile version