
तेहरान : इराकी अदालत ने आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्मा मोहम्मद को यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी पाया गया है।
अबू बकर अल-बगदादी और उनकी भूमिका
अबू बकर अल-बगदादी ने 2014 से आईएसआईएस का प्रमुख होते हुए सीरिया और इराक में अपनी शक्ति बढ़ाई थी। उन्हें अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन्स द्वारा 27 अक्टूबर 2019 को मार डाला गया था।
अस्मा मोहम्मद के आरोप
इराक की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने बताया कि अस्मा को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में रखा गया है। उन्होंने यजीदी महिलाओं को अपने घर में छुपाया और बाद में उन्हें आईएसआईएस को सौंप दिया था, जब आईएसआईएस ने 2014 में महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था।
अल बगदादी का प्रभाव
अल बगदादी ने इस्लामिक स्टेट की बुनियादी रखी और उसकी नेतृत्व में सीरिया और इराक के बड़े इलाके पर कब्जा किया था। उनकी मौत से इस्लामिक स्टेट को बड़ा झटका पहुंचा था।