World

डियर हसबैंड आप किसी गैर के साथ व्यस्त हैं, इसलिए तलाक, तलाक, तलाक

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर की पोस्ट, तोड़ लिया पति से रिश्ता
दुबई । यहां की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम उर्फ शेखा महरा ने अपने पति को तलाक देने की घोषणा की है। शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि डियर हसबैंड आप किसी गैर के साथ व्यस्त हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देती हूं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संभवत: यह पहला मौका है जब रॉयल फैमिली के किसी सदस्य ने इस तरह से तलाक का ऐलान किया है। राजकुमार महरा के इंस्टाग्राम पोस्ट से खलबली मच गई। लोगों को लगा कि किसी ने शेखा महरा के इंस्टा अकाउंट को हैक कर लिया। हालांकि, बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्होंने सच में पति से रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है। राजकुमारी शेखा महरा की ओर से इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट से पति के साथ उनकी तल्खी का अंदाजा लगाया जा सकता है। शेखा महरा ने पोस्ट किया, ‘डियर हसबैंड…आप किसी और के साथ हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देने की घोषणा करती हूं।
मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपका तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखें…आपकी एक्स वाइफ।’ सोशल मीडिया में शेखा महरा के इस ऐलान से खलबली मच गई। लोगों को पहले लगा कि उनके इंस्टग्राम अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है, फिर बाद में हकीकत का पता चला। शेखा महरा के तलाक वाले पोस्ट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं, शेखा महरा और उनके पति शेख माना ने सोशल मीडिया में एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। शादी की तस्वीरों सहित एक साथ ली गई अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। वहीं, इंस्टग्राम पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। लोग आश्चर्य व्यक्त करते हुए रिएक्शन देने लगे।
हालांकि, अभी यह औपचारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है कि शेखा महरा ने पति शेख माना तलाक लेने का फैसला क्यों किया और लिया भी तो इस तरह से डिवोर्स की घोषणा क्यों की। सोशल मीडिया में तलाक का ऐलान करने वाली शेखा महरा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी हैं। शेख मख्तूम यूएई के प्रधानमंत्री भी हैं। ऐसे में शेखा महरा दुबई के प्रभावशाली घराने से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि शेखा महरा ने यह घोषणा उस वक्त की है, जब दो महीने पहले ही वह पहली बार मां बनी थीं। पिछले साल मई में शेखा महरा और शेख माना की शादी हुई थी।

Related Articles