
वाशिंगटन,। भीषण गर्मी से भारत में तो लोगों को राहत मिल गई है क्योंकि यहां मानसून पूरे देश में आ चुका है। वहीं अमेरिका में कैलिफोर्निया के डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस भीषण गर्मी से वहां एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्क प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पर्यटक एक समूह का हिस्सा थे, जो मोटरसाइकिल से बैडवाटर बेसिन क्षेत्र से जा रहे थे वह भीषण गर्मी की चपेट में आ गए जिससे एक की मौत हो गई । मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
दूसरे मोटरसाइकिल चालक भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समूह के चार अन्य सदस्यों का मौके ही इलाज किया गया। इस साल अमेरिका में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों का जीना मुहाल हो गया है।