Uncategorized

बीडीयू से वर्ष 2023-24 में माल यातायात मद में लगभग 58 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल द्वारा तीनों मंडलों पर व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) के जरिए राजस्व अर्जित किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के तहत पमरे रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके परिणामस्वरूप पमरे द्वारा वर्ष 2023-24 में कुल 57 करोड 92 लाख रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया। बीडीयू के अन्तर्गत फ्रेट लोडिंग से अप्रैल माह में 09 करोड 64 लाख, मई माह में 16 करोड़ 68 लाख, जून माह में  04 करोड़ 68 लाख, जुलाई माह में 02 करोड़ 95 लाख, अगस्त माह में 01 करोड़ 33 लाख, सितम्बर माह में 02 करोड़ 60 लाख, अक्टूबर माह में 01 करोड़ 45 लाख, नवम्बर माह में 02 करोड़ 76 लाख, दिसम्बर माह 05 करोड़ 79 लाख रुपए, जनवरी माह में 03 करोड़ 16 लाख, फरवरी माह में 03 करोड़ 50 लाख और मार्च में 3 करोड़ 92 लाख का रेल राजस्व अर्जित किया।
 
बीडीयू मार्केटिंग के तहत मार्च माह में निम्नानुसार बिजनेस हासिल किया :

फ़ूड ग्रेन लोडिंग : भोपाल मण्डल के बुदनी से 01 रैक फ़ूड ग्रेन की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 11 लाख 35 हजार का राजस्व अर्जित किया।

कन्टेनर लोडिंग : कोटा मण्डल के साइडिंग मेसर्स कृभको इंफ्रास्टक्चर लिमटेड से 04 रैक कन्टेनर की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 1 करोड़ 47 लाख का राजस्व अर्जित किया।

वाल पुट्टी लोडिंग : जबलपुर मण्डल के झुकेही गुड्स शेड से 01 रैक वाल पुट्टी की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 3 लाख 37 हजार का राजस्व अर्जित किया।

उर्वरक लोडिंग : जबलपुर मण्डल के लिधोरा खुर्द गुड्स शेड से 09 मिनी रैक उर्वरक की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 2 करोड़ 30 लाख  का राजस्व अर्जित किया।

Related Articles