State

दिल्ली: बैंक की गलती से महिला और बेटी ने चुराए ज्वैलरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

**नई दिल्ली, । – दिल्ली में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी बेटी को बैंक लॉकर से ज्वैलरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह चोरी बैंककर्मी की गलती से हुई, जिसके चलते गलत चाबी दी गई और आरोपियों ने इसका फायदा उठाया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 5 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में यशपाल नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनका जंगपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में करीब 20 वर्षों से खाता है और उनके पास एक लॉकर भी है। यशपाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे लॉकर खुलवाने के लिए बैंक जा रहे थे, लेकिन लॉकर के लॉक में तकनीकी समस्या थी।

4 सितंबर को बैंक के लॉकर इंचार्ज ने उन्हें बुलाया और कहा कि गॉडरेज का प्रतिनिधि भी आएगा, ताकि लॉक ठीक किया जा सके। जब यशपाल का लॉकर खोला गया, तो उसमें रखे सभी आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। इस पर उन्होंने बैंक मैनेजर से सवाल किया। बैंक मैनेजर ने बताया कि 10 जुलाई को शशि और आशी रामानी नाम की दो महिलाओं ने अपने लॉकर के लिए आवश्यक दस्तावेज दिए थे।

बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शशि और उनकी बेटी आशी का भी उसी बैंक में लॉकर था। जब वे अपने लॉकर की चाबी मांगने आईं, तो बैंककर्मी ने गलती से उन्हें यशपाल के लॉकर की चाबी दे दी। पुलिस जांच में सामने आया कि जब महिलाओं ने लॉकर खोला, तो उसमें सोने के आभूषण मिले, जिन्हें उन्होंने चुरा लिया और फिर चाबी वापस बैंककर्मी को सौंप दी।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने इस घटना को गलती से होने का दावा किया है। मामला अभी जांच के अधीन है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles