State

इंदौर-बड़वानी में अधिकारियों की तैयारियों पर फिरा पानी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा निरस्त

अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहेंगे मौजूद

बड़वानी/इंदौर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में प्रस्तावित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का दौरा अंतिम समय में निरस्त कर दिया गया है। 18 और 19 जून 2025 को तय इस दो दिवसीय दौरे की तैयारियों में बीते कई दिनों से इंदौर से लेकर बड़वानी तक की प्रशासनिक मशीनरी दिन-रात जुटी थी। लेकिन अब इन तमाम तैयारियों पर विराम लग गया है क्योंकि राष्ट्रपति अब बड़वानी नहीं आ रही हैं।

कलेक्टरों से लेकर उच्चाधिकारी तक लगातार कर रहे थे दौरे और बैठकें

इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम को लेकर बड़वानी, खरगोन और इंदौर संभाग के आला अफसरों ने निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा और सुरक्षा इंतजामों के लिए दर्जनों बैठकें की थीं। जिलों के कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर स्तर के अफसरों की फील्ड विज़िट, मंच निर्माण, सुरक्षा गश्त, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल और प्रोटोकॉल तैयारियां जोरों पर थीं।

अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

हालांकि राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने के बावजूद बड़वानी में निर्धारित सरकारी कार्यक्रम अब राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की संरचना और आयोजन स्थल में कुछ बदलाव संभव हैं, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन शीघ्र देगा।

अधिकारियों की मेहनत व्यर्थ, लेकिन प्रशासन का रवैया संतुलित

राष्ट्रपति के दौरे के लिए हुई तमाम तैयारियाँ अब व्यर्थ तो नहीं, लेकिन अनावश्यक अवश्य प्रतीत हो रही हैं। अधिकारियों ने एक सप्ताह से अधिक समय तक जो योजनाएं बनाई थीं, वे अब पुनर्निर्धारित या सीमित स्तर पर लागू की जाएंगी। वहीं प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि “महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी करना हमेशा प्रणाली का हिस्सा होता है, चाहे अंतिम निर्णय कुछ भी हो।”

Related Articles