भोपाल । सकल जैन समाज मंगलवारा द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य अखंड भारत के प्रगतिशील राष्ट्र बनने की भावना और देशभक्ति का प्रचार-प्रसार करना था। जैन समाज की महिला बहू भक्त मंडल और मंदिर कमेटी ट्रस्ट के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।
अध्यक्ष आदित्य मनयाँ जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोपाल नगर निगम की जोन अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय गान का आयोजन भी किया। इस यात्रा में विजय, श्वेता, नीता, रोशला, मनीषा, मन्जु, सविता मनयाँ जैन, प्रीती पाठशाला, पिंटू जैन सहित कई लोग शामिल हुए। जैन समाज मंगलवारा की ओर से प्रत्येक घर के लिए तिरंगे का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ। कल सुबह 9 बजे जैन मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा।