State

भगवासा गांव में कुंअर बाबा के विशाल मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु

*रिपोर्टर: शैलेन्द्र भटेले*

**गोहद/भिंड।** गोहद के भगवासा गांव में हर वर्ष की तरह इस साल भी कुंअर बाबा का विशाल मेला भव्य रूप से आयोजित किया गया। मेले में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें न सिर्फ क्षेत्रीय लोग, बल्कि ग्वालियर, आगरा, दिल्ली जैसी दूरदराज़ की जगहों से भी भक्त पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी मेले में कुंअर बाबा के भक्त मुकेश कुशवाहा पर रतनगढ़ माता के अनन्य भक्त कुंअर बाबा घोड़े पर सवार होकर प्रकट हुए। मेले में बाबा से लगभग पांच सैकड़ा श्रद्धालुओं ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अर्जी लगाई। बाबा ने सभी की फरियाद सुनी और उन्हें उचित समाधान बताया। कई भक्तों ने बताया कि बाबा ने उनके संकट भी दूर कर दिए।

मेले में करीब पाँच हजार लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा की परिक्रमा लगाई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आस्था का यह मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles