बीज निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी, ग्रेच्युटी और वेतन भुगतान को लेकर उठी आवाज

भोपाल ।।मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार चौथे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा है। यह आंदोलन सेवानिवृत्त अर्ध-शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले राजधानी में हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण और वेतनमान की मांग पर अड़े कर्मचारी
फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा ने जानकारी दी कि आंदोलन का मुख्य मुद्दा पूर्ण ग्रेच्युटी भुगतान, अवकाश नगदीकरण, समयमान वेतनमान और अन्य आर्थिक दावों को लेकर है। कर्मचारियों का आरोप है कि बीज निगम प्रबंधन द्वारा कुछ कर्मचारियों को पूरा भुगतान किया जा रहा है, जबकि कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आधा-अधूरा भुगतान ही मिला है, जो न्याय के विरुद्ध है।
प्रबंधन से की गई अपील, चेतावनी भी जारी
प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने बीज निगम के प्रबंध संचालक से मांग की है कि सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिना भेदभाव के पूर्ण आर्थिक भुगतान किया जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि प्रबंधन ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार सहित सड़कों पर उतरेंगे और जोरदार प्रदर्शन व रैली निकाली जाएगी। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
धरना स्थल पर दिखी कर्मचारियों की एकजुटता
धरना स्थल पर मौजूद सेवानिवृत्त कर्मचारी एस. एस. तिवारी और अन्य वरिष्ठ जनों ने बताया कि वर्षों तक संस्था को सेवा देने के बाद अब उनके साथ हो रहा आर्थिक भेदभाव असहनीय है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता और संघर्ष का संकल्प दोहराया।





