State

भोपाल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई

भोपाल । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) की कार्य में लापरवाही के चलते, सी एम एच ओ ने एक सप्ताह का मानदेय और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि काटने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई उन CHOs के खिलाफ की गई है जिन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एम पी आरोग्यम पोर्टल पर दैनिक ओपीडी प्रविष्टियां नहीं कीं।

कार्रवाई का विवरण

सी एम एच ओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यदि CHOs द्वारा कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उनके वेतन में कटौती की जाएगी। यदि 90% से कम ओपीडी प्रविष्टियां होती हैं, तो अन्य कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जाएगी।

प्रभावित CHOs की सूची

इस कार्रवाई में निम्नलिखित CHOs शामिल हैं:

– सुश्री रोशनी सायराम
– श्रीमती आयुषी विश्वकर्मा
– श्रीमती सोनम पवार
– श्रीमती रुचि जारिया
– श्रीमती मीनाक्षी पटेल
– श्रीमती शारदा अहिरवार
– श्रीमती शालिनी वर्मा

Related Articles