हिन्दी दिवस पर अखिल भारतीय कलामन्दिर संस्था द्वारा विशेष काव्य गोष्ठी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
भोपाल: अखिल भारतीय कलामन्दिर संस्था, भोपाल द्वारा 14 सितम्बर 2024 को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनीता सक्सेना (पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश लेखिका संघ), श्री हरिवल्लभ शर्मा ‘हरि’ (पूर्व पुलिस अधिकारी, उपाध्यक्ष, कलामन्दिर) और श्री विनोद कुमार जैन (पूर्व महाप्रबंधक, भेल भोपाल, उपाध्यक्ष, कलामन्दिर) उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:00 बजे विश्व संवाद केंद्र, सरस्वती शिशु मंदिर के सामने, शिवाजी नगर, भोपाल में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी के प्रचार-प्रसार और हिंदी में काम करने की शपथ से हुई, जिसमें सभी उपस्थित रचनाकारों ने भाग लिया। सुषमा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद 15 रचनाकारों ने अपनी-अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिनमें गीत, गजल, घनाक्षरी, सवैया छंद आदि प्रमुख रहे।
रचनाकारों में दिनेश मालवीय ‘अश्क’, कुमकुम गुप्ता, सीमा हरि शर्मा, किशन तिवारी, अभिषेक जैन, विनोद जैन, सुरेश पबरा ‘आकाश’, अनीता सक्सेना और प्रदीप मणि तिवारी ‘ध्रुव’ ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहा। हरिवल्लभ शर्मा ‘हरि’ ने गणेश जी पर छंद और एक गजल प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने हिंदी को मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के रूप में सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जया केतकी शर्मा ने किया, जिन्होंने अपनी कविता ‘मौमिता देवनाथ कोलकाता कांड’ भी प्रस्तुत की। अंत में, डॉ. गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश’ ने दोहे सुनाए, और दिवंगत वरिष्ठ कवि सुशील गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का समापन हरिवल्लभ शर्मा ‘हरि’ द्वारा सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।