शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘Best out of Waste’ प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल । शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय की *राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)* इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘Best out of Waste’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कचरे में पड़ी वस्तुओं से नई-नई उपयोगी चीजें बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में *जय वर्मा* और *लक्ष्य पाठक* ने स्वच्छता एम्बेसडर के रूप में विशेष भूमिका निभाई, जबकि स्टेट केंपर *अजय सिंह परिहार*, *कुमुद जैन*, *रितेश धारकर* और अन्य स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के *महेश चौधरी सर* ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे समाज में स्वच्छता के महत्व को समझ सकें और कचरे का पुनः उपयोग कर सृजनशीलता को प्रोत्साहित कर सकें।