State

गोहद तहसील में केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली: ग्रामीणों की शिकायत पर अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

*भिंड (गोहद)।* गोहद तहसील की ग्राम पंचायत खेरिया जल्नु में केवाईसी और अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर तहसीलदार और पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने एसडीएम गोहद के नाम शिकायत पत्र और CM हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामवासियों का आरोप है कि पटवारी और पंचायत सचिव ने केवाईसी के नाम पर प्रत्येक हितग्राही से 50 रुपये लिए, जबकि राशन कार्ड बनाने के नाम पर 500 से 2000 रुपये तक की वसूली की गई। यहां तक कि शौचालय निर्माण के बाद हितग्राहियों के खातों में पैसे आने पर भी 2000 रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की गई। जो लोग इस राशि का भुगतान नहीं कर पाए, उन्हें काम न करने की धमकी दी गई।

गांव के लोगों में इस वसूली को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने 7 दिन के भीतर इस भ्रष्टाचार को खत्म करने और पंचायत सचिव और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में तहसीलदार को एसडीएम गोहद के नाम एक शिकायत पत्र सौंपा गया है, जिसमें इन सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे इसके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles