State

ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2025: भोपाल में तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री काश्यप ने की बैठक

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट (GIS) की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन, डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक बसंत कौल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समिट को सफल बनाने के लिए दिए गए ये निर्देश

बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने मानव संग्रहालय में होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, पार्किंग सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और भोपाल के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट भोपाल के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इसे सफल बनाने के लिए शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने अधिकारियों से मिशन मोड में काम करने की अपील करते हुए कहा कि यह समिट भोपाल और पूरे मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा।

Related Articles