State
लखनऊ ब्रेकिंग: पत्रकार आशुतोष द्विवेदी के खिलाफ साजिश रच रहे अपराधी, गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम
लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार आशुतोष द्विवेदी को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकार के खिलाफ मानसिक दबाव बना रहे हैं और उनके खिलाफ साजिश रचने में लगे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, फरार अपराधी अब भी पत्रकार के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।
पीड़ित पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द इन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
**घटना स्थल:** मदेयगंज थाना क्षेत्र, लखनऊ।