State

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने निवर्तमान कुलगुरु प्रो. के.जी. सुरेश को दी भावभीनी विदाई, 1.25 लाख की पुस्तकें भेंट, स्वर्ण पदक देने की घोषणा

*भोपाल:* माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अपने निवर्तमान कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश के सम्मान-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में किया गया, जहां प्रो. सुरेश का विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ते, फूलमाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

इस विशेष अवसर पर प्रो. सुरेश के चार साल के कार्यकाल की सराहना की गई और एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसमें उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को दर्शाया गया। प्रो. सुरेश ने इस भावनात्मक पल में अपने संबोधन में कहा कि वे इसे फेयरवेल नहीं, बल्कि एक इंटरवल मानते हैं। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय के इतने लोगों से मिला स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ी संपत्ति है।”

समारोह के दौरान प्रो. सुरेश ने दो व्यक्तिगत घोषणाएं कीं:
1. उन्होंने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग को 1 लाख 25 हजार रुपये की पुस्तकें भेंट कीं।
2. साथ ही, कर्मचारियों के बच्चों को सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक देने की घोषणा की।

अपने कार्यकाल को याद करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। एमसीयू का माखनपुरम बिशनखेड़ी में अपने नए परिसर में शिफ्ट होना, रीवा परिसर का नवीन भवन में स्थानांतरण, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल कार्यान्वयन उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति को भी सुदृढ़ बताया।

प्रो. सुरेश ने एमसीयू के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने की संभावना पर भी प्रकाश डाला और कहा कि विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान पर देखने की उनकी कामना है।

कार्यक्रम के अंत में प्रो. सुरेश ने अपनी पत्नी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस भावभीनी विदाई के दौरान कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, शिक्षक, और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर ने किया।

Related Articles