इजरायल का बेरुत पर हवाई हमला: हिज़बुल्लाह कमांडर अकील समेत 59 की मौत
*तेल अवीव*: इजरायली सेना ने शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी इलाके में हवाई हमला किया, जिसमें हिज़बुल्लाह के शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील समेत सात लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। यह हमला इजरायल-हमास युद्ध के दौरान बेरूत पर तीसरा हवाई हमला है। इस संघर्ष ने अब गाजा से आगे बढ़कर लेबनान तक अपनी जड़ें फैला ली हैं।
हाल के दिनों में हिज़बुल्लाह को इजरायल की ओर से कई बड़े हमलों का सामना करना पड़ा है। 16 सितंबर को हुए पेजर अटैक में हिज़बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संचार उपकरणों में विस्फोट होने से 37 लोगों की मौत हुई थी और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हिज़बुल्लाह ने इस हमले के पीछे इजरायल की साजिश का दावा किया था।
इब्राहिम अकील, हिज़बुल्लाह की रादवान फोर्स का प्रमुख था और संगठन में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर था। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, उसने हिज़बुल्लाह की जिहाद परिषद में भी अपनी सेवाएं दी थीं।
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में हिज़बुल्लाह ने इजरायल के मजदल शम्स में एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट दागे थे, जिसमें 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में 30 जुलाई को इजरायल ने हवाई हमला कर हिज़बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुकर और हमास नेता सालेह अल-अरुरी को मार गिराया था।
इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के अनुसार, हिज़बुल्लाह ने अब तक इजरायल पर 8,000 से ज्यादा रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं, जिससे 60,000 से अधिक इजरायली नागरिकों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। इजरायल ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लेबनान के सभी इलाकों में सैन्य अभियान जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।