State

16 साल की किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म, धमकी देकर लगातार कर रहा था शोषण

भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में गॉव के ही रहने वाले परिचित युवक ने करीब दो महीने पहले 16 साल की किशोरी से घर में घुसकर ज्यादती कर डाली। आरोपी की धमकी के कारण किशोरी ने उस समय उसकी शिकायत नहीं की थी। बीते दिनो आरोपी दौबारा उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद घटना का खुलासा होने पर पीड़िता के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस के अनुसार बैरसिया इलाके के एक गांव में रहने वाली नाबालिग ने परिजनो के साथ थाने आकर बताया कि गांव में ही राहुल मीना नाम का युवक रहता है। एक ही गांव के होने के कारण वह उसे पहचानती थी, और राहुल का उसके घर आना-जाना भी था। आरोप है कि बीती 30 जुलाई को राहुल किशोरी किशोरी के घर पहुंचा, उस समय घर में किशोरी अकेली थी। सूनेपन का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर डाला। बाद में उसने बदनाम करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। समाज में परिवार की बदनामी और आरोपी की धमकी के कारण नाबालिग ने उसकी करतूत परिजनो को नहीं बताई। उसकी खामोशी से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। बीते दिनो वह किशोरी पर फिर से संबध बनाने का दबाव बनाने लगा। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी उस पर शादी करने का दबाव भी डालते हुए धमकी देता था,कि उसने शादी नहीं की तो वह खुदकुशी कर लेगा। उसकी धमकियों के कारण किशोरी से उससे बात करना बंद कर दी। पीड़ीता के बात न करने से गुस्साये आरोपी ने किशोरी के पिता को फोन कर धमकाते हुए कहा कि अगर उनकी बेटी ने उससे बातचीत नहीं की तो वो उसके फोटो वायरल कर देगा। इन फोटो में किशोरी और युवक साथ में है। आरोपी की धमकी के बाद पिता ने बेटी से बात की। तब नाबालिग ने उसकी सारी करतूत बता दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Related Articles