State

ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा सौंपे गए 20 क्विंटल मावा पर ग्वालियर के विक्रेताओं ने किया स्वामित्व का दावा, 5 नमूने लिए गए

भोपाल । ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा कल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को सौंपे गए 20 क्विंटल मावा पर ग्वालियर के दो विक्रेताओं ने स्वामित्व का दावा किया है। इस दावे के बाद, खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने 50 डलिया मावा से 5 नमूने लिए हैं।

ग्वालियर के गांधी मार्केट, मोर बाजार में मावा का कारोबार करने वाले रामवरन वर्मा के 20 डलिया मावा से 2 नमूने और राजाराम वर्मा के 30 डलिया मावा से 3 नमूने लिए गए। अभिहित अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर ये नमूने लिए गए, जिनका परीक्षण जल्द ही राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल में कराया जाएगा।

फिलहाल, मावा की पूरी मात्रा को जब्त कर शीतल अवस्था में रखा गया है, ताकि जांच पूरी होने तक इसकी गुणवत्ता बरकरार रहे।

Related Articles