
गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित नानाखेड़ी पुलिया के पास एक बार फिर से तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, शहर के अमन पिता हरिसिंह जाट बुधवार तड़के अपनी कार से म्याना की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई, और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना बुधवार तड़के करीब 5 बजे की है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के शव को गाड़ी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की गई। मृतक युवक के पिता ठेकेदार बताए जाते हैं। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।