State

गोहद में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन: अपशब्द लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गोहद/ भिंड : संस्थापक व्यवस्था परिवर्तन एवं बच्चे बचाओ अभियान के अध्यक्ष पुखराज भटेले ने जानकारी दी कि आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने गोहद नगर के केशव पार्क की दीवार पर अपशब्द लिखने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक और एसडीएम को आवेदन देकर इस मामले से अवगत कराया गया।

ब्राह्मण समाज का कहना है कि वे हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज हैं। कुछ असामाजिक तत्व अपशब्द लिखकर समाज में मतभेद और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं। एसडीएम और विधायक ने आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में भगवती प्रसाद राजौरिया, मनोज थापक, प्रदीप भारद्वाज, अश्विनी शुक्ला, पुखराज भटेले, शिवम पंडित, शिवम भटेले, अरविंद पाराशर, आकाश बाजपेई, विवेक शर्मा, भोलू भटेले, दीपक शुक्ला, मयंक कांकर, प्रभाकर भटेले, अभिषेक भटेले, हरिओम भटेले, सुशील भटेले, ध्रुव शर्मा, रूद्र पाराशर और अन्य युवा एवं समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles