State
गोहद में 100 विस्तरीय अस्पताल निर्माण पर विवाद
गोहद/भिंड । आज गोहद क्षेत्र में भिंड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय को गोहद नगर के मंडी तिराहे पर बन रहे 100 विस्तरीय अस्पताल में बाढ़ का पानी भरने की समस्या के कारण इसे तत्काल निरस्त कर पुराने बस स्टैंड पर पुनः निर्माण करने की मांग की गई।
सांसद श्रीमती राय को ज्ञापन सौंपते हुए पुखराज भटेले, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, शैलेंद्र सोनी (शैलू), कुशल चतुर्वेदी, ध्रुव शर्मा, सत्यम भदौरिया, और हिमांशु विमल ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। सांसद महोदय ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द ही चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।