State

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने UPSC 2024 में चयनित प्रतिभागियों का किया सम्मान, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ आयोजन

भोपाल, । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित प्रतिभागियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता न केवल चयनित अभ्यर्थियों की है, बल्कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित होने वाले युवाओं को देश सेवा का सशक्त माध्यम बताया और कहा कि ऐसे युवा प्रशासन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

इस सम्मान समारोह में चयनित अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा प्रशासनिक सेवाओं में मध्यप्रदेश की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

Related Articles