State

गोहद में निजी स्कूलों की पाठ्यपुस्तकों की जांच: एनसीईआरटी पुस्तकों का उपयोग नहीं

फस्ट स्टेप इंटरनेशनल स्कूल का मामला
गोहद/भिंड। गोहद शहर के निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों का छात्राओं से खरीदवाया गाय तथा उनका ही पढ़ाई में उपयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत  भिंड जिला शिक्षा विभाग को मिली थी जिसकी जांच केलिए आदेश किये गए । 11 जुलाई 2024 को फस्ट स्टेप इंटरनेशनल स्कूल, गोहद में एक संयुक्त जांच समिति द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के पास निजी प्रकाशकों की पुस्तकें हैं। शिक्षकों द्वारा केवल इन निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से ही अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। विद्यालय में एनसीईआरटी की पुस्तकों का उपयोग नहीं हो रहा है।
यह जांच रिपोर्ट बताती है कि निजी स्कूल एनसीईआरटी की पुस्तकों का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

Related Articles