State
मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जनहित याचिका दायर
भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल के मामले को लेकर एक जनहित याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में दायर की गई है। याचिका में डॉक्टरों द्वारा आवश्यक सेवाओं को ठप कर हड़ताल पर जाने को गलत बताया गया है। इस मामले में आज ही हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
याचिका में तर्क दिया गया है कि मध्यप्रदेश का कोलकाता की घटना से कोई संबंध नहीं है, इसके बावजूद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नरसिंहपुर के अंशुल तिवारी ने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय के माध्यम से यह याचिका दायर की है। याचिका पर कल सुनवाई होगी।