State

15 अगस्त के अवसर पर ‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान

भोपाल । रोशनी ग्रुप ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की थीम पर एक विशेष किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सीमा जैन ने नेतृत्व किया। इस आयोजन में सभी सदस्य तिरंगे के रंगों की पोशाक पहने हुए थे, और खेल भी इन्हीं रंगों के अनुरूप रखे गए थे।

इस मौके पर सभी सदस्यों ने “एक पेड़ देश के नाम” की शपथ ली और सभी को एक-एक पौधा गमले के साथ भेंट किया गया। किटी में ग्रुप की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रीना मेहता, सोनिया मेहता, सुरभि नाहर, और शोभा पितलिया को थीम के अनुसार पुरस्कृत किया गया।

सीमा जैन ने बताया कि, “हमारा ग्रुप इसी तरह से समाज और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।”

Related Articles