बड़ी खबर: भोपाल के निशातपुरा थाने पर महिला से मारपीट के आरोप, पुलिसकर्मी सुंदर सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप

महिला ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल, ।।राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना एक बार फिर विवादों में घिर गया है। एक महिला ने थाने के पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाना परिसर के अंदर ही उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता सना नामक महिला का आरोप है कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे वह किसी मामले को लेकर निशातपुरा थाना पहुंची थी, जहां पुलिसकर्मी सुंदर सिंह राजपूत ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की। महिला के अनुसार उसे जानबूझकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और धक्का-मुक्की के दौरान उसके हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।
महिला पहुंची भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय, कराया गया मेडिकल परीक्षण:
घटना के बाद पीड़ित महिला सीधे भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, जहां उसने लिखित शिकायत दी। उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया। मेडिकल रिपोर्ट में हाथ और पैरों पर चोट के निशान सामने आए हैं, जिससे महिला के आरोपों को बल मिला है।
पुलिस जोन-4 के अधिकारी साधे चुप्पी, जवाब से बचते नजर आए:
मामला सामने आने के बाद पुलिस जोन-4 के अधिकारी इस पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। जिम्मेदारी तय करने के बजाय अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ते दिखे, जिससे पुलिस तंत्र की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
आरोप गंभीर, जांच की मांग तेज:
इस मामले को लेकर सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और स्वतंत्र जांच की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।