State
भोपाल: एमपी संपर्कक्रांति और शाने भोपाल अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी
भोपाल। आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड में रेल यातायात बाधित रहने के कारण शाने भोपाल और एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था। अब ये ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी।
**निम्नलिखित रेलगाड़ियां अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी:**
1. **शाने भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12156)**: यह ट्रेन 19 सितंबर 2024 को हज़रत निजामुद्दीन से रानी कमलापति के लिए रवाना होगी और अपने प्रॉपर रूट से चलेगी।
2. **एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12122)**: यह ट्रेन 19 सितंबर 2024 को हज़रत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए रवाना होगी और अपने प्रॉपर रूट से चलेगी।
—