State

भोपाल: रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक रील बनाने वाला गिरफ्तार

**भोपाल।** छोटे तालाब के आर्च ब्रिज के सामने स्थित रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक रील बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शिकायत दर्ज हुई, जिससे वह अपने गृह क्षेत्र बेगमगंज भाग गया था। पुलिस की दबिश के बाद वह सागर में फरारी काट रहा था, लेकिन भोपाल वापस आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

**आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी**

आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सोहेल के रूप में हुई है, जो ऐशबाग में रहकर फेरी लगाकर जूते-चप्पल बेचने का काम करता था। मूल रूप से बेगमगंज निवासी सोहेल ने 14 सितंबर को छोटा तालाब घूमने के दौरान आपत्तिजनक ऑडियो के साथ वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद, समाजिक संगठनों और सांसद आलोक शर्मा ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

**पुलिस कार्रवाई**

श्यामलाहिल्स पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद सोहेल की तलाश शुरू हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मिलकर आरोपी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles