बांदा: महिलाओं और बेटियों पर बर्बर हमला, लाल मिर्च पाउडर से प्रताड़ना
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हरदौली घाट काशीराम कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में बैठी महिलाओं और बेटियों को पड़ोसियों ने बुरी तरह मारा-पीटा।
पीड़िता की बहन ने बताया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पुरुषों ने महिलाओं को पकड़ रखा था और महिलाएं उन्हें मार रही थीं। इतना ही नहीं, हमलावरों ने पीड़िताओं के प्राइवेट पार्ट और आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर उन्हें प्रताड़ित किया। इस बर्बर हमले में 70 वर्षीय भूरी गुप्ता, 45 वर्षीय गौरी गुप्ता, 18 वर्षीय खुशी गुप्ता और 12 वर्षीय चंचल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
घटना की वजह बच्चों के बीच हुए झगड़े को बताया जा रहा है, जिसे लेकर बड़ों ने आपस में अमर्यादित मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।