इंदौर में एयरटेल कंपनी पर बिना अनुमति कार्य का गंभीर खामियाजा, ₹4 लाख जुर्माना और एफआईआर के निर्देश

इंदौर, । देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को इंदौर नगर निगम द्वारा बिना अनुमति के किए गए केबल बिछाने के कार्य के चलते ₹4 लाख के जुर्माने का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। मामला विजयनगर क्षेत्र की स्कीम नंबर 54 का है, जहां सड़क धंसने की घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और निजी कंपनियों की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
क्या है मामला?
इंदौर के व्यस्ततम और प्रमुख क्षेत्रों में शामिल स्कीम 54, विजय नगर में हाल ही में सड़क धंसने की घटना सामने आई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस इलाके में एयरटेल कंपनी ने नगर निगम से बिना किसी अनुमति के केबल लाइन बिछा दी थी। इसी के चलते सड़क की नींव कमजोर हो गई और वहां खतरनाक गड्ढा बन गया।
महापौर का सख्त रुख
नगर निगम को जब इसकी सूचना मिली, तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोषी कंपनी पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए।
बिना अनुमति कार्य करने वाली किसी भी कंपनी को बख्शा नहीं जाएगा। शहर की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा,”
– महापौर पुष्यमित्र भार्गव