अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भोपाल में एक्शन मोड: एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में आए मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस, लेजर बीम बनी खतरे की वजह

भोपाल, । अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद देशभर में एयर ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी एक्शन मोड में नजर आ रही है।
भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने हवाई सुरक्षा के दृष्टिकोण से भोपाल एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी मैरिज गार्डनों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान उन गार्डनों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जहाँ लेजर लाइट्स या सारपी लाइट्स (Sharp Beam Lights) का उपयोग किया जा रहा है।
लेजर बीम से प्लेन के पायलट को हो सकता है भ्रम:
विशेषज्ञों का मानना है कि लेजर लाइट्स, जो आसमान में 150 से 200 मीटर तक सीधी रोशनी भेजती हैं, रात के समय उड़ान भरते या लैंड करते विमानों के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। इससे पायलट का ध्यान भटक सकता है और उड़ान नियंत्रण पर असर पड़ सकता है। अहमदाबाद क्रैश के बाद इस आशंका को बल मिला है कि ऐसी लाइटें दुर्घटना की एक बड़ी वजह बन सकती हैं।
भोपाल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लाइटिंग डायरेक्ट विजुअल इंटरफेरेंस (DVI) पैदा करती हैं, जो कि उड़ान संचालन में रुकावट बनती है।
SDM राय और एयरपोर्ट अथॉरिटी की सख्ती:
SDM रविशंकर राय और एयरपोर्ट प्रबंधन की टीम ने बीते दिन क्षेत्र का निरीक्षण किया और कई मैरिज गार्डनों में जाकर नोटिस थमाए। यदि निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं दिया गया या अवैध लाइटिंग हटाई नहीं गई, तो संबंधित गार्डनों पर कार्रवाई तय है।
एयरपोर्ट के 10 किमी क्षेत्र में लागू होंगे सख्त दिशा-निर्देश:
भोपाल एयरपोर्ट के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे एयर ट्रैफिक सुरक्षा को देखते हुए लेजर बीम या शार्प लाइट्स का प्रयोग तत्काल बंद करें।