भोपाल में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर हुए प्रशासनिक बदलाव
भोपाल जिले में प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए तहसील स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। म.प्र. राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शहर वृत भोपाल की तहसीलदार सुश्री करुणा दण्डोतिया को आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से तहसील बैरसिया, भोपाल में पदस्थ किया गया है।
वहीं, भोपाल जिले में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री संतोष कुमार दुबे को म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 24 के अंतर्गत तहसीलदार के समकक्ष शक्तियों के साथ नायब तहसीलदार, शहर वृत भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस आदेश के तहत, श्री दुबे अब नायब तहसीलदार की पदमुद्रा का प्रयोग करते हुए, नायब तहसीलदार के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उनका वेतन उनकी मूल पदस्थापना से ही आहरित किया जाएगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जिससे तहसील कार्यालय में प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी। राजस्व विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-2-2/2011/सात-5, दिनांक 17 फरवरी 2023 के प्रावधानों के अनुसार यह बदलाव किए गए हैं।