State

भागलपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, अवैध संबंधों का शक

भागलपुर । बिहार के भागलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो मासूम बच्चे, और सास की हत्या कर दी गई। इसके बाद नीतू के पति पंकज ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, पंकज ने सुसाइड नोट में नीतू कुमारी के कथित अवैध संबंधों का जिक्र किया है। पंकज ने लिखा कि नीतू ने पहले उसकी मां और बच्चों की हत्या की, जिसके बाद गुस्से में उसने नीतू की जान ले ली और फिर खुद को भी खत्म कर लिया।

**घटना के मुख्य बिंदु:**
– महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके परिवार के चार सदस्यों की हत्या।
– हत्या के बाद नीतू के पति पंकज ने किया सुसाइड।
– पंकज ने सुसाइड नोट में नीतू के अवैध संबंधों का किया जिक्र।
– पुलिस को घटनास्थल पर पांचों के शव मिले, जिसमें नीतू, उसके दो बच्चे, सास, और पंकज शामिल हैं।
– सभी की मौत धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी, पंकज का शव छत के पंखे से लटका मिला।

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles