State

20 लाख दूंगी, मा’रना तो पड़ेगा…” सोनम रघुवंशी ने ऑनलाइन मंगवाई कुल्हाड़ी, मेघालय हनीमून मर्डर केस में सुपारी किलर्स का चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर/शिलॉंग । मध्यप्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने गए नवविवाहित दंपति की हनीमून ट्रिप अब देशभर में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड के रूप में चर्चित हो गई है। राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के शामिल होने की पुष्टि के बाद, पुलिस की जांच में अब सुपारी किलर्स और ऑनलाइन मंगवाई गई कुल्हाड़ी की परतें खुलने लगी हैं।

सोनम ने कहा – “20 लाख दूंगी, मा’रना तो पड़ेगा”

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सुपारी किलर्स ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सोनम ने हत्या के लिए उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। इस प्लान में उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी सक्रिय रूप से शामिल था। सोनम ने मेघालय की यात्रा पहले से ही इस साजिश के तहत प्लान की थी।

ऑनलाइन मंगवाई गई थी हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी

सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को सोनम ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था। यह हथियार पहले से मेघालय भेज दिया गया था ताकि मौके पर कोई संदेह न हो। पुलिस ने डिलीवरी डिटेल और ऑनलाइन पेमेंट के प्रमाण जब्त कर लिए हैं।

कैसे रची गई शिलॉंग में हत्या की साजिश

राजा और सोनम की शादी को महज कुछ महीने ही हुए थे। सोनम ने अपने पति को मेघालय हनीमून के लिए राजी किया और साजिश के मुताबिक शिलॉंग के पास एक सुनसान जगह पर घुमाने के बहाने ले गई, जहां पहले से मौजूद सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी।

तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अब तक सोनम, राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से मोबाइल फोन, चैट रिकॉर्ड, पेमेंट ट्रांजैक्शन और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं।

राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर प्रतिक्रिया

यह मामला अब सिर्फ एक आपराधिक घटना न रहकर सामाजिक और नैतिक बहस का कारण भी बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस हत्याकांड को लेकर स्तब्ध हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने भी सोशल मीडिया पर इस केस से जुड़ी जानकारी साझा की है और क्राइम नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles