चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई पहुंच गई है। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के बाद यह भारतीय टीम की पहली टेस्ट सीरीज है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है।
भारतीय टीम के चेन्नई पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम बस में सवार होते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बुमराह ने टी20 विश्व कप के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं, दिसंबर 2022 में हुए गंभीर कार हादसे के बाद ऋषभ पंत भी इस सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहने वाले केएल राहुल भी इस सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। कोहली, अपने बेटे के जन्म के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट से दूर थे।
### भारतीय टीम की पूरी सूची:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
**भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज** से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।