ट्रेन में रेल नीर की जगह बेचा जा रहा था अनाधिकृत पानी, संतोष सिंह ने वीडियो वायरल कर उठाया मुद्दा

भोपाल । संतोष सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 19305 (PNR No. 8318350064) में रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड का पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस खुलासे के दौरान पेंट्री के मैनेजर, जिसने अपना नाम अनुराग सिंह बताया, ने संतोष सिंह का मोबाइल छीन लिया और उन्हें धक्का देकर ट्रेन से बाहर निकालने की कोशिश की। अनुराग सिंह ने संतोष को एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी।
**घटना की मुख्य बातें:**
– **वीडियो वायरल:** संतोष सिंह द्वारा ट्रेन संख्या 19305 में अनाधिकृत ब्रांड का पानी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
– **पेंट्री मैनेजर की हरकत:** पेंट्री मैनेजर अनुराग सिंह ने संतोष सिंह का मोबाइल छीनने और उन्हें ट्रेन से बाहर निकालने की कोशिश की।
– **धमकी:** अनुराग सिंह ने संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी।
**आईआरसीटीसी की प्रतिक्रिया:**
आईआरसीटीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अनाधिकृत ब्रांड के पैकेज्ड पेयजल को जब्त करने की तत्काल कार्रवाई की है। मामले की उचित जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।