M–4 राइफल बरामद, सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी
डोडा । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले के दौरान 48 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक कैप्टन ने शहादत प्राप्त की। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों को एक ठिकाने से M-4 राइफल मिली है, जो अमेरिकी निर्मित है और इससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
इस बीच, दिल्ली में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और आर्मी चीफ की महत्वपूर्ण बैठक जारी है।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1823619546047025425?t=M1URK-Wz4r5f6e8exFhDJw&s=08