National

UP के शामली में पति द्वारा पत्नी की हत्या: दहेज की मांग पूरी न होने पर हुआ विरोध

शामली । उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के गांव मंसूरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति इस्माइल ने अपनी पत्नी नरगिस की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय, उनकी 6 माह की बच्ची पास में ही थी और बिलखती रही, जबकि हत्यारा फरार हो गया।

परिजनों का कहना है कि हत्या की वजह दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाद था। पीड़िता की मासूम बच्ची रातभर अपनी माँ की लाश के पास रोती रही, जबकि आरोपी पति गेट बंद करके मौके से भाग निकला। इस घटना ने क्षेत्र में दहेज प्रथा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles