National
जेपी नड्डा ने नागर को दिल्ली बुलाया: इस्तीफे की बात पर अब भी कायम, बोले मंत्री नागर सिंह चौहान
नई दिल्ली । बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्री नागर सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया है। चौहान ने कहा, “इस्तीफे की बात पर अभी भी कायम हूं।”
मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान आज रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। दिल्ली में चौहान संगठन के नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।