National

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत बिजनौर में हुई सच साबित

*बिजनौर में नशे में सोया व्यक्ति ट्रेन के ऊपर से गुजरने के बावजूद सुरक्षित

**बिजनौर (UP):** यूपी के बिजनौर जिले में एक अजीब घटना ने सबको चकित कर दिया है। यहां एक व्यक्ति नशे की हालत में रेल पटरी पर सो गया, और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। इस घटना ने पुरानी कहावत “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” को सच साबित कर दिया।

ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को सूचित किया कि एक व्यक्ति संभवतः ट्रेन से कट गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि व्यक्ति नशे में बेहोश था और ट्रेन के गुजरने के बावजूद पूरी तरह से सुरक्षित था। इस चमत्कारिक घटना ने सभी को हैरान कर दिया और यह साबित कर दिया कि कभी-कभी भाग्य भी अपनी अद्भुत माया दिखाता है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1821535153199444061?t=OKbSDqzpH-w-nMY8exUySA&s=08

Related Articles