National

दिल्ली शराब नीति मामला: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। यह जमानत उन्हें सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज दोनों मामलों में मिली है।

मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, और इसके कुछ दिनों बाद 9 मार्च को ईडी ने भी उन्हें हिरासत में लिया था। सिसोदिया ने 530 दिन (लगभग 17 महीने) से अधिक समय जेल में बिताया है, और अब वे जेल से बाहर आएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सिसोदिया के समर्थकों में खुशी की लहर है, वहीं इस मामले की कानूनी प्रक्रिया पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं।

Related Articles