मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर मौ. इक़बाल पर छात्रों को मीट खिलाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद परिजनों ने विरोध जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्यवाही की मांग की। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/TrueStoryUP/status/1822962553477005331?t=e_7t0x2hbn2ZooDS-GSbKg&s=08